इंडिया न्यूज, वाराणसी (Agnipath Yojana Protest)। अग्निपथ योजना का विरोध पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भी शुरू गया है। शुक्रवार सुबह पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची युवाओं की भीड़ ने स्टेशन परिसर के बाहर हाथ में तख्तियां लेकर अग्निपथ योजना का विरोध जताया। रोडवेज पर पहुंची युवाओं की भीड़ ने हंगामा व नारेबाजी की। चौकाघाट, रोडवेज और इंग्लिशिया लाइन में वाहनों पर पथराव भी किया गया है। रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की गई है। कैंट स्टेशन परिसर के आसपास अफऱातफरी की स्थिति है। लहरतारा में जाम लग गया है।
सोशल मीडिया पर अग्निपथ के बाबत चल रही सूचनाओं और कई शहरों में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए वाराणसी प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों में समन्वय बैठक हुई। इसमें अवांछनीय तत्वों के साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने की रणनीति बनी। बाद में प्रशासन-पुलिस ने संयुक्त अपील जारी की। प्रशासन ने युवाओं व अभिभावकों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया सहित अन्य श्रोतों से जो सूचनायें सरकार द्वारा अग्निवीरो की भर्ती के बाबत प्रचारित हो रही है, उससे दिग्भ्रमित न हों।
यह भी पढ़ेंः अग्निपथ पर तीसरे दिन भी बवाल, बिहार में ट्रेने फूंकीं, बल्लबगढ़ और बलिया में भी आक्रोश