Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडBREAKING: बद्रीनाथ धाम के समीप दान मांगने के लिए बिना अनुमति के...

BREAKING: बद्रीनाथ धाम के समीप दान मांगने के लिए बिना अनुमति के लगाए गए QR कोड के संबंध में कार्रवाई, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

- Advertisement -

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), BREAKING, Badrinath Dham (बद्रीनाथ धाम):  बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के समीप दान मांगने के लिए बिना अनुमति के लगाए गए क्यूआर कोड के संबंध में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। केदारनाथ धाम में भी ऐसा मामला सामने आया है, ऐसे में जल्द ही मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये सभी जानकारी स्वयं उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने साझा की है।

कई जगह लगें PTM के बोर्ड को हटाया

कल धाम में भागवान को चढ़ावा-चढ़ाने के लिए पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन किए जाने का मामला विवादों में आ गया। मंदिर समिति ने बिना जानकारी के यह व्यवस्था किए जाने पर आपत्ति जताते हुए जगह-जगह लगाए गए पेटीएम बोर्ड हटवाए तथा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई को भी कहा था। जिसके बाद प्रशासन गंभीरता में आया है।

ये भी पढ़ें:- Pushkar Singh Dhami: आज दिल्ली दौरे पर सीएम, पीएम मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular