Wednesday, July 3, 2024
HomeBreaking NewsBrij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह का बाराबंकी दौरा, कार्यक्रम में अन्य दल...

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह का बाराबंकी दौरा, कार्यक्रम में अन्य दल के नेता भी होंगे शामिल

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), बाराबंकी “Brij Bhushan Singh” : महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी जिले में जनसभा का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने डीएम से इसकी अनुमति भी मांगी है। खबरो के मुताबिक, कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को आगामी 5 जून के लिए अयोध्या में होने जा रही जन चेतना महारैली में पहुंचने का आह्वान भी करेंगे।

बुधवार को जनसभा का आयोजन

बता दें, रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में बुधवार को जनसभा का आयोजन है। जिसके चलते सभा का नेतृत्व कैसरगंज लोक सभा सीट से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सांसद के जाट बनाम क्षत्रिय से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि यह कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल का नहीं बल्कि बृजभूषण सिंह के समर्थन का है। जिस वजह से वह भाजपा के अलावा सपा व अन्य दल के क्षत्रिय नेता भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। खासतौर पर क्षत्रियों को एकजुट करने के लिए रामनगर विधानसभा को चुना गया है।

  • भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बाराबंकी दौरा,
  • रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में जनसभा को संबोधित करेंगे बृजभूषण,
  • आगामी 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली में पहुंचने का करेंगे आह्वान,
  • क्षत्रियों को एकजुट करने के लिए सभा, भाजपा के अलावा अन्य दल के क्षत्रिय नेता भी होंगे शामिल,
  • जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले श्रीलोधेश्वर महादेवा मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक भी करेंगे बृजभूषण।

Also Read: Haridwar Road Accident: हादसा! 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, मासूम समेत दो की मौत

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular