Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: मंत्रिपरिषद ने यूपी इमारती लकड़ी एवं अन्य वन उपज पर प्रस्ताव...

Lucknow: मंत्रिपरिषद ने यूपी इमारती लकड़ी एवं अन्य वन उपज पर प्रस्ताव की दी स्वीकृति

- Advertisement -

Lucknow

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश में इमारती लकड़ी और अन्य वन उपज का अभिवहन नियमावली, 1978 से मुक्त करने के सम्बन्ध में अधिसूचना निर्गत किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

यूपी इमारती लकड़ी एवं अन्य वन उपज का अभिवहन नियमावली, 1978 के सरलीकरण के सम्बन्ध में मंत्रिपरिषद ने महुआ के फूल, महुआ के बीज, लाख, आंवला के फलों एवं चिरौंजी को उत्तर प्रदेश इमारती लकड़ी और अन्य वन उपज पर निर्गत किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में भवन निर्माण की प्रायोजना पर अनुमोदन
मंत्रिपरिषद ने महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया में 30 बेड का ट्रॉमा सेण्टर, 20 बेड का बर्न वॉर्ड एवं 20 बेड का टॉक्सीकोलॉजी वॉर्ड युक्त भवन के निर्माण की प्रायोजना में अनुमोदन कर दिया हैं। भवन के निर्माण की प्रायोजना में सम्मिलित आवासीय भवनों में मिनरल फाइबर, एकास्टिकल फॉल्स सीलिंग, केन्द्रीय वातानुकूलन, ग्रेनाइट वॉल लाइनिंग एवं मेटल फॉल्स सीलिंग आदि उच्च विशिष्टियों को अनुमोदित कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने यूपी वेयरहाउसिंग एंण्ड लॉजिस्टिक्स नीति-2022 को दी स्वीकृत

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular