India News(इंडिया न्यूज़), पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिलें में धूमाकोट क्षेत्र में हाल ही में हुऐ बाघ के हमले में 2 व्यक्तियों की मौत के बाद ग्रामीणों की सहायता के लिए ट्रैंकुलाइजर की 2 टीमें 15 पीआरडी जवानों के साथ पुलिस, वन रक्षक और राजस्व विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है।
Uttarakhand | Following the death of two persons in a recent tiger attack in the Dhumakot area of Pauri district, two tranquillizer teams, 15 PRD jawans along with police, forest guards and revenue department officials have been deployed in the area for assistance to villagers
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 24, 2023
जनपद पौड़ी के बाघ प्रभावित गांव के आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल को लेकर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला। यहा 21 अप्रैल तक बाघ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। बीतें 13 से 15 अप्रैल के बीच बाघो ने दो लोगो की जान ली थी।
स्थानीय ग्रामीण को सतर्क रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है। कैमरा ट्रेप व ड्रोन से बाघ की गतिविधियों की निरंतर निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु ग्राम डल्ला, जुई व पापड़ी में स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। ग्रामीणों से अकेले घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
धूमाकोट और रिखणीखाल तहसीलदारों को बाघ प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डालने को कहा गया है। साथ ही बाघ से प्रभावित संवेदनशील घरों व परिवारों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। 13 व 15 अप्रैल को रिखणीखाल व धूमाकोट क्षेत्र में बाघ ने दो लोगों को मार डाला था।
ये भी पढ़ें:- Breaking News: चारधाम यात्रा शुरू होने के 1 दिन बाद ही यमुनोत्री में दिल का दौरा पड़ने से 2 तीर्थयात्रियों की मौत