Tuesday, July 16, 2024
HomeEducationCBSE Result 2023: 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, दून रीजन में 80.26%...

CBSE Result 2023: 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, दून रीजन में 80.26% छात्र हुए पास

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), CBSE Result 2023:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी ज्यादा रहा। छात्राओं का पास फीसदी 90.68 रहा है। जबकि छात्रों का पास फीसदी 84.67 रहा है। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। वहीं देहरादून रीजन में 80.26% छात्र पास हुए हैं।

सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम हुआ जारी

बता दें कि शुक्रवार को सीबीएसई कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस बार कुल 87.33% पास हुए है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ रैंकिंग में टॉप पर रहा। लड़कियां 90.68 पास फीसदी के साथ लड़कों से 6.01% आगे रहीं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले, CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर  ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें। फिर लॉग इन पेज खुलेगा, यहां अपना अनुक्रमांक नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।यह भरने के बाद क्लिक करते ही आपका CBSE बोर्ड रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखेगा। इसके बाद स्टूडेंट यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते हैं।

ऐसा रहा रिजल्ट

बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में 91.25 फीसदी छात्र पास हुए थे जबकि इस वर्ष 84.67% छात्र ही पास हो पाए हुए हैं। वहीं इससे पिछले वर्ष 94 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं, जबकि इस साल 90.68 फीसदी छात्राएं ही पास हो पाई। इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। वहीं देहरादून रीजन में 80.26% छात्र पास हुए हैं।

Also Read: Harish Rawat: मेरा राजनीतिक उद्देश्य से दिल्ली का यह लगभग अंतिम दौरा, हरदा ने राजनीति से संन्यास के दिए संकेत?

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular