Tuesday, July 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशCentral GST Raid on Pan Masala Trader in Varanasi: जीएसटी की टीम...

Central GST Raid on Pan Masala Trader in Varanasi: जीएसटी की टीम ने वारणसी के पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी आई सामने

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी:
Central GST Raid on Pan Masala Trader in Varanasi: सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक पान मसाला कारोबारी और खैनी निर्माता के घर और गोदाम पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में नई दिल्ली स्थित सीजीएसटी (CGST) के महानिदेशक जांच आॅफिस के 35 अधिकारी व कर्मचारियों की टीमें शामिल हैं। विभाग की जांच में सामने आया है कि कारोबारी ने करोड़ों रुपए का स्टॉक कहीं प्रदर्शित नहीं किया है और जीएसटी की कर चोरी की है।

प्राइवेट स्कूल का संचालक है व्यापारी Central GST Raid on Pan Masala Trader in Varanasi

जीएसटी विभाग की यह रेड वाराणसी में पांडेयपुर की प्रेमचंद नगर कॉलोनी में पड़ी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पान मसाला कारोबारी देश के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल चेन का संचालक भी है। लेकिन यह स्कूल तरना में संचालित होता है। कारोबारी आशिकी ब्रांड के नाम से खैनी और पान मसाला बनाता है जिसकी सप्लाई जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ समेत आसपास के अन्य इलाकों में होती है। कारोबारी के गोइठहां, नक्खीघाट, सोयेपुर में फैक्ट्रियां और गोदाम भी हैं।

कर्मचाारियों के मोबाइल फोन जब्त Central GST Raid on Pan Masala Trader in Varanasi

छापेमारी के दौरान सेंट्रल जीएसटी की टीम के अधिकारियों ने कारखाने में मौजूद सभी कर्मचारियों को कैंपस न छोड़ने और उनके मोबाइल फोन जब्त करने के निर्देश दिए थे। सीजीएसटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रेड के दौरान बड़ी मात्रा में पान मसाला और खैनी के पाउच मिले हैं। जिन्हें टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। पिछले सालों के जीएसटी रिटर्न के दस्तावेजों का स्टॉक के कागजातों से मिलान कराया जा रहा है।

Read More: CM Yogi May Contest From Ayodhya in UP Election: अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम के ओएसडी और गुजरात के विधायक परख रहे अयोध्या का मिजाज

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
Vaibhav Shukla
Vaibhav Shuklahttps://barista168.com/
Sub-Editor @ India News, Everything seems impossible until it's done.
RELATED ARTICLES

Most Popular