Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडChampawat News: चंपावत में गुलदार का आतंक! स्कूटी से जा रहे दो...

Champawat News: चंपावत में गुलदार का आतंक! स्कूटी से जा रहे दो राहगीरों को गंभीर रूप से किया घायल, जानिए पूरी खबर  

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Guldar terror in Champawat: चंपावत जनपद के सूखीढांग क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी से जा रहे राहगीरों पर एक बार फिर किया गुलदार ने हमला। सूखीढांग क्षेत्र निवासी पान सिंह और पूरन तिवारी किसी कार्य के सिलसिले में बनबसा आए थे और शाम 5:00 से 6:00 बजे के बीच बनबसा से सूखीढांग वापस जा रहे थे। तब अचानक गुलदार ने उनके ऊपर हमला कर दिया। दोनों ने हमले का पुरजोर विरोध किया जिसके बाद गुलदार उन्हें छोड़कर झाड़ियां में भाग गया। जहां से दोनों घायलों को 108 की मदद से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया।

तीन पिंजरे और 8 ट्रैकिंग कैमरे किए गए स्थापित

जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। गुलदार द्वारा किए गए हमले में बैक सीट पर बैठे पूरन तिवारी को गंभीर चोटें आई हैं। तो वहीं पान सिंह को भी कई जगह चोट लगी है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वन विभाग के अधिकारी भी टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंच चुके हैं। वही इस बारे में जानकारी देते हुए वन क्षेत्र अधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा तीन पिंजरे और 8 ट्रैकिंग कैमरे स्थापित किए गए हैं।

अब तक 7 से 8 लोगों को गुलदार ने किया घायल  

हमलावर गुलदार बार-बार पिंजरे तक आकर वापस लौट जा रहा है। ऐसे में विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और इस हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर एक्सपर्ट को बुलाने की मांग की गई है। ज्ञात हो की बीते दो माह से क्षेत्र में इस हमलावर गुलदार की दहशत व्याप्त है बीते 1 महीने में गुलदार द्वारा राजमार्ग पर दो पहिया वाहन से सफर करने वाले लगभग 7 से 8 लोगों पर हमला करके उन्हें घायल किया जा चुका है।

हमले में एक स्थानीय ग्रामीण महिला की हो चुकी है मौत

वहीं गुलदार के हमले में एक स्थानीय ग्रामीण महिला की मौत भी हो चुकी है। जिससे स्थानीय लोगों में वन विभाग एवं वन्यजीवों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण लोग इस हमलावर गुलदार को पकड़ने हेतु वन विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे भी स्थापित किए गए परंतु यह हमलावर गुलदार अभी भी पकड़ से बाहर है। और लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले लोगों पर हमला कर रहा है। चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने भी इस गंभीर स्थिति को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द इस गुलदार को पकड़ने हेतु निर्देशित किया है।

ALSO READ: Meerut News: जाटों ने आरक्षण की मांग को लेकर मेरठ में किया प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन, नरेश टिकैत बने मुख्य वक्ता 

UP News: बेरहम अध्यापक का छात्र पर टीचर, मासूम को इस कदर पिटा की गम्भीर हालत में पहुंचा, परिजनों ने पुलिस को दी लिखित शिकायत

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular