Sunday, June 30, 2024
HomeLatest NewsChandrashekhar: सांसद चंद्रशेखर की पार्टी का ऐलान, 'बिना अपॉइंटमेंट के चंद्रशेखर से...

Chandrashekhar: सांसद चंद्रशेखर की पार्टी का ऐलान, ‘बिना अपॉइंटमेंट के चंद्रशेखर से मिलने ना पहुंचे’

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), UP: यूपी की राजनीतिक गलियों से एक खबर आ रही है जिसमे एक नया मोड़ सामने आता दिख रहा है। सांसद चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज की तरफ से एक अहम घोषणा सामने रखी गई है कि कोई भी व्यक्ति बिना अपॉइंटमेंट के चंद्रशेखर से मिलने न पहुंचे, यदि किसी के भी द्वारा इस नियम का उलंघन किया जाएगा तो उसपर तुरंत करवाई बैठे जाएगी और सख्त एक्शन लिया जायेगा। इस घोषणा के दौरान पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय सांसद चंद्रशेखर की व्यस्तताओं और सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया है। इस नियम का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा।

Read More: इस देश में मां बन जाती है बेटे की पत्नी!

नियम का पालन अनिवार्य

पार्टी के प्रवक्ता ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए अपॉइंटमेंट की व्यवस्था की गई है ताकि सभी की समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जा सके। किसी को भी बिना पूर्व सूचित किये सांसद से मिलने की अनुमंती नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक इस नए नियम के तहत, चंद्रशेखर से मिलने के लिए पहले शीर्ष नेतृत्व को सूचित करके मंजूरी लेने की प्रक्रिया करना अनिवार्य है । इसके लिए पार्टी ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम भी शुरू किया है।

Read More: शेर से पहले कौन था जंगल का राजा? क्या जानते हैँ आप

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular