Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडChardham Yatra: श्रद्धालुओं की सीमित संख्या से चारो धामों पर इसका असर,...

Chardham Yatra: श्रद्धालुओं की सीमित संख्या से चारो धामों पर इसका असर, क्या बढ़ेगी सरकार की टेंशन?

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (Due to the limited number of devotees) उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चारधाम यात्रा मे सीमित संख्या के दुष्परिणाम आने लगे है। ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के दैनिक रिकार्ड से इसे देखा जा सकता है।

खबर में खास:-

  • 5500 की संख्या सीमित करने से इसका असर पड़ा
  • विकल्पों पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा

5500 की संख्या सीमित करने से इसका असर पड़ा

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जल्द शुरु होने जा रही है। जिसे लेके सरकार द्वारा पूरी तैयारी का आश्वासन दिया जा रहा है। पर कहीं ना कहीं अभी तैयारी में कमी नजर आ रही है। बता दें, यमुनोत्री मे 5500 की संख्या सीमित करने से इसका असर चारो धामों पर पड़ चुका है। एक तरफ जहां यमुनोत्री मे मई माह के पंजीकरण फुल है। तो वहीं गंगोत्री 55% केदारनाथ 35% और बद्रीनाथ लगभग 50% पंजीकरण खाली है।

विकल्पों पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा

इसी के मध्य नजर चारधाम पर्यटन व्यवसायी 10 अप्रैल को चारो धामों मे जिला, तहसील और थाना स्तर पर प्रदर्शन सामूहिक रूप से करेंगे। उसके उपरांत तालाबंदी, चक्काजाम, आमरण अनशन,असहयोग जैसे विकल्पों पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है।

Also Read: Cyber Crime: साइबर ठगों से रहें सावधान, बड़े अधिकारियों की फोटो WhatsApp डीपी पर लगाकर मांगे जा रहे रुपये

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular