Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडGeeta Dhami: CM धामी की पत्नी ने किया फुटबॉल महाकुंभ का शुभारंभ,...

Geeta Dhami: CM धामी की पत्नी ने किया फुटबॉल महाकुंभ का शुभारंभ, 50 साल से लगातार आयोजित किया जा रहा टूर्नामेंट

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Geeta Dhami: पहाड़ों की रानी मसूरी के विश्व विख्यात शिक्षण संस्थान सेंट जॉर्ज कॉलेज में 50 में जैकी मेमोरियल फुटबॉल के महाकुंभ का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी द्वारा शुभारंभ किया गया। गीता धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है।

बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुती

बता दें कि 1972 में स्वर्गीय जैकी गुप्ता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत सेंट जॉर्ज कॉलेज के छात्र जैकी जो नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे थे। वह एक शानदार फुटबॉल खिलाड़ी थे। जिनके आकस्मिक निधन के बाद कॉलेज और परिवार जनों ने उनकी स्मृति में इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया था। जो कि आज अपने 50 वे वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर कॉलेज के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए इससे पूर्व गीता धामी के साथ भारतीय फुटबॉल टीम के कोच महेश गवाली भारतीय इंडियन फुटबॉल कोच के टेक्निकल हेड और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के हिस्सा रहे। अरुण मल्होत्रा का सेंट जॉर्ज कॉलेज पहुंचने पर ब्रदर प्रिंसिपल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया

भिलाडू खेल मैदान के निर्माण को लेकर काफी समय से मांग

इस अवसर पर गीता धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल टीम ऊंचाइयों को छुएगी। उन्होंने कहा कि मसूरी में भी भिलाडू खेल मैदान के निर्माण को लेकर काफी समय से मांग की जा रही है। जिसको लेकर वचह मुख्यमंत्री से वार्ता करेगी।

आने वाले समय में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी

सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर रमेश अमलानाथन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिनमें लोकल क्लब के अलावा विभिन्न स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि आज जैकी मेमोरियल के 50 साल पूरे होने पर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भारतीय टीम के कोच महेश गवली ने बताया कि भारतीय फुटबॉल टीम ने रैंकिंग में जबरदस्त उछाल किया है और सुनील छेत्री इस उम्र में भी बेहतरीन फुटबॉल खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

Also Read: Uttarakhand Politics: गढ़वाल के लोगों के लिए विवादास्पद टिप्पणी, कांग्रेस को पड़ी भारी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular