Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath in Kasganj: कासगंज में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा-...

CM Yogi Adityanath in Kasganj: कासगंज में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- अयोध्या में एक प्रमुख चौराहे को लता मंगेशकर के नाम करेंगे

- Advertisement -

CM Yogi Adityanath in Kasganj

इंडिया न्यूज़, कासगंज:
CM Yogi Adityanath in Kasganj: उत्तर प्रदेश में पहले चरण का विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) गुरूवार को 58 सीटों पर समाप्त हो चुका है। अब सभी राजनीतिक दल आने वाले चरणों के लिए जनता को साधने की कोशिश में हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कई शहरों में जनसभाएं कीं। बदायूं में जनसभा करने के बाद कासगंज पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

पीएम मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) की तरफ जाने वाले एक प्रमुख चौराहे का भी नाम भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) के नाम पर होना चाहिए। ये हमारा संकल्प है।

स्वर कोकिला को दी श्रद्धांजलि

इसके बाद सीएम ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कासगंज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां मुंबई की फिल्म सिटी ला रहे हैं। युवाओं को फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। हमने भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में एक अकादमी बनाने का भी फैसला किया है। हमने बिना किसी भेदभाव के सभी को कल्याणकारी योजनाएं प्रदान की हैं।

बदायूं में समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

कासगंज से पहले बदायूं पहुंचे सीएम योगी ने बदायूं की सदर विधानसभा सीट के प्रत्याशी महेश गुप्ता के प्रचार के लिए कस्बा वजीरगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर तंज कसते हुए कहा है कि कब्रिस्तानों का विकास करने वाली सपा के लिए वोट भी उसी जगह से आएंगे। सपा ने विकास के नाम पर सिर्फ कब्रिस्तानों की बाउंड्री वाल बनवाई। जब विकास कब्रिस्तान का करवाया है तो वोट भी वहीं से मिलेंगे। 2017 से पहले यहां माफिया व्यापारियों का उत्पीड़न करते थे, भू-माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया करते थे, शोहदे और शरारती तत्व लड़कियों के साथ छेड़खानी करते थे।

माफिया और शोहदे अपनी जान की भीख मांग रहे हैं

सीएम ने संबोधन में आगे कहा कि वह स्कूल कॉलेज नहीं जा पाती थी, मगर आज भू-माफिया गायब हो चुके हैं, जो माफिया और शोहदे लड़कियों की सुरक्षा के लिए खतरा बने थे, वे अपने गले में पट्टा डाल कर स्वयं जान की भीख मांगते हुए थाने थाने घूम रहे हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे बनने का बड़ा लाभ बदायूं के लोगों को मिलेगा। मेरठ से प्रयागराज के बीच बसे इस जिले में जब इंडस्ट्रियल स्टेट बनेगा, तो सबसे ज्यादा नौकरियां क्षेत्र को मिलेंगी।

Read More: BSP Released List of 9 More Candidates: बहुजन समाज पार्टी की नई उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, 9 प्रत्याशियों को मिला टिकट

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
Vaibhav Shukla
Vaibhav Shuklahttps://barista168.com/
Sub-Editor @ India News, Everything seems impossible until it's done.
RELATED ARTICLES

Most Popular