Sunday, June 30, 2024
HomeBreaking NewsCM Yogi ने अपनी मां से मिलने पहुंचे ऋषिकेश AIIMS, पूछा हालचाल,...

CM Yogi ने अपनी मां से मिलने पहुंचे ऋषिकेश AIIMS, पूछा हालचाल, अस्पताल में हुए भावुक

CM Yogi ने अपनी मां से मिलने पहुंचे ऋषिकेश AIIMS, पूछा हालचाल, अस्पताल में हुए भावुक

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब दो साल बाद अपनी मां से मिलने ऋषिकेश पहुंचे। आपको बता दें कि सीएम योगी की मां का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। योगी आदित्यनाथ मां सावित्री देवी से मिलने एम्स पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम योगी करीब आधे घंटे तक एम्स में रहे।

मां का हाल जानने के बाद सीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रुद्रप्रयाग के घायलों से भी मिलने पहुंचे। घायलों का हालचाल जानने के बाद वह हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। योगी की मां एक महीने के अंदर दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुई हैं। इससे पहले उन्हें आंख में इंफेक्शन के चलते भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनका परिवार पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में रहता है। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव ऋषिकेश से करीब 50 किलोमीटर दूर है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular