Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: स्कूलों में बढ़ी शीतलहर की छुट्टी, जानें कब तक रहेगा अवकाश

Lucknow: स्कूलों में बढ़ी शीतलहर की छुट्टी, जानें कब तक रहेगा अवकाश

- Advertisement -

 

लखनऊ: प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड के चलते राजधानी के स्कूलों में शीतावकाश को बढ़ा दिया गया है. इसके लिए जिलाधिकारी सूर्यप्रताप शाही ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक जनपद के सभी विद्यालयों में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. ये आदेश सभी विद्यालयों पर लागू होगा.

शहरी एवं ग्रामीण विद्यालयों में इस आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा. पालन नही करने पर विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध कड़ी कार्रयवाई की जाएगी. आपको बता दें कि भीषण ठंड के चलते कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों को 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. लेकिन मौसम में बदलाव नही होने के चलते अवकाश को 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.

Image

प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड

Uttar Pradesh: Intense cold wave conditions continued unabated in state |

उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पारा लगातार लुढ़क रहा है. शीतलहर के चलते जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित है. घने कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा कर रख दिया है. ट्रेने कई घंटो की देरी चल रहीं है. परिवहन विभाग की बसों को भी आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

ये भी पढ़ें- Lucknow: शीतलहर ने रोकी ट्रनों की रफ्तार, चारबाग स्टेशन पर परेशान दिखे यात्री…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular