Tuesday, July 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स: दिल्ली ने दिव्या काकरान को यूपी की खिलाड़ी बताकर...

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स: दिल्ली ने दिव्या काकरान को यूपी की खिलाड़ी बताकर बनाई दूरी, योगी देंगे 50 लाख का इनाम

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Commonwealth Games in UP) : बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली दिव्या काकरान को दिल्ली सरकार ने यूपी का खिलाड़ी बताकर दूरी बना ली। वहीं, योगी सरकार ने कांस्य पदक विजेता का सम्मान कर उसे 50 लाख रपये का इनाम देने का निर्णय लिया है। बता दें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य जीतने वाली दिव्या काकरान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से मदद मांगी थी। इस मामले में राजनीति शुरू हो गई। आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर उन्हें यूपी का खिलाड़ी बताया।

आप विधायक बोले, दिल्ली सीएम सुनेंगे खिलाड़ी की बात

Commonwealth Games

दिव्या के सबूत दिखाने के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए ट्विटर पर दिव्या से कहा, बहन, पूरे देश को आप पर गर्व है, लेकिन मुझे याद नहीं आता कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं। आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं हैं लेकिन खिलाड़ी देश का होता है। योगी आदित्यनाथ से आप को सम्मान की उम्मीद नहीं है। मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे।

दिव्या काकरान का यूपी सरकार करेगी सम्मान

सीएम योगी की ओर से बकायदा ट्वीट कर यह घोषणा की गई कि दिव्या का सम्मान भी यूपी सरकार करेंगी। यूपी सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मान करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल्स जीतकर न सिर्फ देश का, बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है।

विजेताओं को मिलेंगे एक करोड़, 75 और 50 लाख का इनाम

Commonwealth Games

प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति के तहत हाल ही में घोषणा की थी कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को उचित सम्मान और पद दिया जाएगा। इसके तहत स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले को 50 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही सभी पदकवीरों को राजपत्रित अधिकारी का पद भी मिलेगा।

पांच खिलाड़ियों को मिलेगी भागीदारी राशि

पदक वीरों के साथ-साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सेदारी के लिए भी पांच खिलाड़ियों को भागीदारी राशि के तौर पर 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। इनमें मेरठ की चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) खिलाड़ी सीमा पूनिया, वाराणसी की भारोत्तोलक (वेटलिफ्टर) पूनम यादव और पूर्णिमा यादव, जौनपुर के भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी रोहित यादव और संभल की हैमर थ्रो खिलाड़ी सरिता यादव शामिल हैं।

ये खिलाड़ी बनें यूपी का गौरव

Commonwealth Games

प्रियंका गोस्वामी (पैदल चाल) मेरठ
दीप्ति शर्मा (क्रिकेट) मेरठ
मेघना सिंह (क्रिकेट) बिजनौर
ललित उपाध्याय (हॉकी) वाराणसी
विजय यादव (जूडो) वाराणसी
दिव्या काकरान (पहलवान) मुजफ्फरनगर
अन्नू रानी (जेवलिन थ्रोअर) मेरठ
वंदना कटारिया (हॉकी) मेरठ

यह भी पढ़ेंः हापुड़ में बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से 48 लाख लूटे, विरोध करने पर कार चालक गोली मारी

यह भी पढ़ेंः ताजिया निकालने के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से 24 लोग झुलसे

यह भी पढ़ेंः  आदित्य बने प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष, शिवपाल के निर्णय से सियासी हलचल तेज

यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर महिलाओं को आज रात से नि:शुल्क यात्रा, 48 घंटे मिलेगी सुविधा

यह भी पढ़ेंः  89 किलोमीटर का सफर तय कर द ग्रेट इंडिया रन पहुंची पंजाब

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

 

SHARE
Ajay Dubey
Ajay Dubey
India News Senior Sub Editor. Danik jagran & Amarujala as a City & Crime Reporter 15 Years.
RELATED ARTICLES

Most Popular