Wednesday, July 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशCondition of Three Deteriorated after Eating Buckwheat Flour in Saharanpur : सहारनपुर...

Condition of Three Deteriorated after Eating Buckwheat Flour in Saharanpur : सहारनपुर में कुट्टू आटा खाने से तीन की हालत बिगड़ी

- Advertisement -

Condition of Three Deteriorated after Eating Buckwheat Flour in Saharanpur


इंडिया न्यूज, सहारनपुर : Condition of Three Deteriorated after Eating Buckwheat Flour in Saharanpur सहारनपुर (Saharanpur) में कुट्टू का आटा खाने से इंदिरा कॉलोनी निवासी परिवार के तीन सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। तड़के तीन बजे तीनों को गंभीर हालत में एसबीडी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया।

पड़ोस की दुकान से खरीदा था आटा

इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले सतीश का परिवार नवरात्रों के व्रत रख रहा है। उन्होंने पड़ोस की ही दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। सोमवार रात करीब दस बजे सतीश की पत्नी गीता, पुत्र कुनाल और खुद सतीश ने कुट्टू के आटे की पूड़ी खाई थी। पूड़ी खाने के करीब एक घंटा बाद ही परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई। पेट दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ और उल्टियां शुरू हो गईं, तब तीनों को एसबीडी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उन्हें भर्ती कर लिया।

मात्र आधी पूड़ी खाने से बिगड़ी तबीयत Condition of Three Deteriorated after Eating Buckwheat Flour in Saharanpur 

Condition of Three Deteriorated after Eating Buckwheat Flour in Saharanpur 

कुट्टू के आटे में किस कदर मिलावट की गई है और कैसे पदार्थ की मिलावट की गई है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 20 वर्षीय कुनाल ने मात्र आधी पूड़ी खाई थी, जिससे कुनाल की तबीयत इतनी बगड़ गई कि सिर दर्द बर्दाश्त से बाहर हो रहा था।

जिम्मेदार बोले

मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाते रहे हैं। जिला अधिकारी के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया है। कई जगहों से कुट्टू के आटे और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। – रणधीर सिंह, जिला अभिहित अधिकारी

Also Read : Destroying JE by Cutting Electricity Connection in Firozabad : फिरोजाबाद में बिजली कनेक्शन काटने जेई को धुना, तोड़फोड़

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE
Ajay Dubey
Ajay Dubey
India News Senior Sub Editor. Danik jagran & Amarujala as a City & Crime Reporter 15 Years.
RELATED ARTICLES

Most Popular