Sunday, June 16, 2024
HomeCoronavirusCoronavirus Update: देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर! पिछले 24 घंटे...

Coronavirus Update: देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर! पिछले 24 घंटे में मिले 628 नए मामले, एक की मौत

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Corona Virus Update : देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 628 से ज्यादा नए मामले सामने आए आए हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुँच चुकी है। वहीँ, केरल में एक की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,000 के पार (Corona Virus Update)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ें के मुताबिक, सुबह 8 बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस की संख्या 4,054 हो गई है। रविवार को यह संख्या 3,742 थी। बता दें, केरल में पहली बार कोरोना के सब वेरिएंट जेएन.1 का पता चला था। यहाँ एक ही दिन में सबसे अधिक सक्रिय मामले 128 दर्ज किए गए। वहीँ, अब केरल में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 3,000 पार कर गया है। यहाँ एक मरीज की मौत के बाद देश में कुल मौतों का आंकड़ा 5,33,334 हो गया गया है।

24 घंटे में ठीक हुए 315 संक्रमित

ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोरोना के मामले बढ़ ही रहे हैं, जबकि कोविड संक्रमित रिकवर भी हो रहे हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में 315 लोग कोविड-19 से ठीक हुए। अब कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,71,860) हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई, वहीँ मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

ALSO READ:

UP Corona Update: यूपी में कोरोना की वापसी! पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मामले 

UP Weather Today: यूपी के कई शहरों में घना कोहरा, प्रदेश के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular