India News(इंडिया न्यूज़), Mukhtar Ansari: जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के ऊपर दर्ज गैंगस्टर मुकदमें में आज फैसला आना था। जो अब टल गया है और अब ये फैसला 13 जून को आएगा। बता दें 14 साल पहले 2009 में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन द्वारा हत्या के प्रयास केस मामले के आधार पर मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। गैंगस्टर एक्ट का यह केस गाजीपुर के करंडा थाने और मोहम्दाबाद थाने में दर्ज हुआ था। इस मामले में बीते 6 मई को भी सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने 20 मई की तारीख तय की थी। जिस पर फैसला आना था लेकिन अब ये फैसला आगामी 13 जून को आएगा। इस की पुष्टि मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने की है।
दरसअल करंडा के सुआपुर के रहने कपिल देव सिंह की 2009 में हत्या हुई थी। उसी मामले को लेकर 2010 में गैंग चार्ट बनाया गया था। गैंगस्टर के मामले में कोर्ट द्वारा फैसले की तारीख 20 मई को नियत की है तो वहीं मुख्तार अंसारी पर मोहम्मदाबाद थाने में दर्ज 307 के मामले में 17 मई को कोर्ट ने फैसला की तारीख दी गई थी। बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में लिखित बहस पर सुनवाई करने के बाद फैसला आ गया है। मुख़्तार के वकील ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट में 19 अप्रैल को आने वाले फैसले के दिन एडीजीसी क्रिमिनल द्वारा द्वारा लिखित बहस का अवसर मांगा गया था। जिसपर कोर्ट ने लिखित बहस के लिए 27 अप्रैल की तारीख दी थी।