India News (इंडिया न्यूज़),Prayagraj Breaking: पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए मंजूर हो गई है। बताते चलें कि MP-MLA कोर्ट में 27 जुलाई को इस मामले पर बहस हुई थी। जिसके बाद 5 अगस्त को मामले की आगे की सुनवाई होनी थी, पर मुख्तार अंसारी के वकील के बीमार होने की वजह से सुनवाई को टाल दिया गया था।
मामला 2009 में करंडा थाना क्षेत्र का है। जहां हत्या और 2009 में ही मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में मुख्तार अंसारी के ऊपर आरोप लगे हैं। जहां उन पर हत्या और हत्या के प्रयास के मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई। हालांकि दोनों मामले में मूल केस में मुख्तर अंसारी बरी हो चुके हैं। जिसके बाद 2010 में दोनों मामलों को लेकर गैंगचार्ट बनाया गया। वहीं, 2010 में गैंगेस्टर एक्ट में मामला दर्ज हुआ था। जिसके चलते जिस पर अब यानी आज 5 अगस्त को बहस होगी।
Also Read: Oh My God 2 : रिलीज से पहले विरोध के साए में ‘ओह माय गॉड 2’, ताज नगरी आगरा में जमकर विरोध