होम / Shamli News: छात्र हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, फोन पर आया 18 लाख रुपये रंगदारी का मैसेज

Shamli News: छात्र हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, फोन पर आया 18 लाख रुपये रंगदारी का मैसेज

• LAST UPDATED : June 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Shamli News: घर से खेत पर जाने के लिए निकला कक्षा 9 का छात्रा अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। घर वालों के व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से 18 लाख रुपये मांगने का मैसेज आने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। मैसेज में रुपए ना देने पर छात्र की हत्या करने की धमकी दी गई है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।

क्या है मामला?

दरअसल यह पूरा मामला जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव चंदेना माल का है। गांव चंदेना माल निवासी आशीष पुत्र अरविंद उम्र 15 वर्ष गांव उमरपुर में राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ाई करता है। आशीष बुधवार की शाम घर से खेत पर जाने के लिए निकला था, लेकिन काफी देर बाद तक भी वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। जिसके बाद परिवार वालों के घर पर अनजान नंबर से 18 लाख रुपए मांगने का मैसेज आया एवं नहीं देने पर आशीष की हत्या करने की धमकी दी गई।

परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत, मामले की जांच जारी

मैसेज मिलते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पूरी रात बीत जाने के बावजूद भी गायब छात्र का पता नहीं चलने पर गुरुवार की सुबह परिजन थाने पहुंचे और परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर छात्र की सकुशल बरामदगी की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मामले में जांच पड़ताल और तेज कर दी है जबकि सूचना के बाद से ही पुलिस लापता छात्र को तलाशने में जुटी है। मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों ने छात्र के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।

Mathura Fire: किराने की दुकान में लगी भीषण आग, करीब 50 लाख का माल जलकर हुआ राख

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox