Indai News(इंडिया न्यूज़), Umesh Pal Murder Case: मेरठ! उमेश पाल हत्याकांड का मामला,
बता दें कि ये जो CCTV फुटेज सामने आया है। वो 21 फरवरी का बताया जा रहा है यानि उमेश पाल की हत्या से ठीक 3 दिन पहले का क्योंकि पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी। इस वायरल फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि उमेश पाल को मारने की मंशा से आए अतीक के हमलावर पुलिस जीप को देख भाग रहे हैं और पुलिस की मौजूदगी के कारण ही वो उस दिन उमेश पर हमला नहीं कर पाए। 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़कों पर दिनदहाड़े उमेश पाल और उसके दो गन मैन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल 19 साल पहले हुए राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह थे। इस केस में अतीक और अशरफ मुख्य आरोपी बनाए गए थे। इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
27 फरवरी को पुलिस ने हत्याकांड में शूटरों द्वारा इस्तेमाल क्रेटा कार चलाने वाले अरबाज को ढेर कर दिया था। उसके बाद एनकांउटर का यह सिलसिला चलता रहा। 6 मार्च को पुलिस ने उमेश पर पहली गोली चलाने वाले शूटर विजय कुमार का एनकाउंटर किया। 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने झांसी में असद और गुलाम को ढेर किया। ठीक इसके दो दिन बाद यानी 15 अप्रैल को प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल के बाहर अतीक और उसके भाई की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।