India News(इंडिया न्यूज़),Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार को पुलिस-प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए राजस्थान से बोल्डर, मोरंग और गिट्टी लेकर आ रही करीब 36 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। बता दें पुलिस की ये धर-पकड़ मंडी मिर्जा खां- चौमा शाहपुर मार्ग पर हुआ। इस दौरान 23 लोगों को भी हिरासत में लिया गया। जबकि कई अन्य लोग मौके से भाग निकले।
दरअसल फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार, उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा के निर्देशन में एसओजी की टीम एवं थाना पुलिस ने अवैध खनन के वाहनों को पकड़ा। इस दौरान राजस्थान के मेरथा रूपवास से आ रही है ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जिनमें बोल्डर, मोरंग, गिट्टी लादकर डाबर आ रही थी। मंडी मिर्जा खान-चौमा शाहपुर मार्ग से आ रही थी और हाईवे की ओर जा रही 36 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को धर लिया गया।
इनके पास खनन से संबंधित कोई भी औपचारिक दस्तावाज नहीं मिले। इस दौरान पुलिस ने 23 लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पुलिस को देखकर कई चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग खड़े हुए। इस मामले की जांच कर रहे प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि अवैध खनन में पकड़े गए ट्रैक्टरों को सीज कर दिया गया है और खनन विभाग को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…