India News (इंडिया न्यूज़),Barabanki News: पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसी के साथ कोर्ट परिसर के सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। बाराबंकी जिले में अदालतों की सुरक्षा को लेकर जिला जज ने डीएम और एसपी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बाराबंकी बार एसोसिएशन उड़नदस्ता टीम बनाकर अवैध तरीके से काला कोट पहनकर आने वाले लोगों पर नजर रख रही है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उड़नदस्ता टीम बनाकर उन छात्रों पर नजर रखी जाएगी जो लॉ की डिग्री करते हुए न्यायालय में काला कोट पहनकर अवैध तरीके से आते हैं।
बता दें कि लखनऊ की एक अदालत में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद प्रदेश भर में अदालतों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बाराबंकी जिले की कचहरी में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला जज ने डीएम-एसपी, बार पदाधिकारियों और न्यायालय सुरक्षा की कमान संभालने वाले सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की। दरअसल जिस समय जिला जज रवींद्रनाथ दुबे न्यायालय परिसर के तीनों निकास द्वारों के अलावा अदालत के बरामदों से लेकर अंदर तक की सुरक्षा की जानकारी जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेेश कुमार सिंह और बार पदाधिकारियों व न्यायालय सुरक्षा की कमान संभालने वाले सुरक्षाकर्मियों के साथ तैयार कर रहे थे। उसी समय बार एसोसिएशन की बनाई गई उड़नदस्ता टीम अवैध तरीके से काला कोट पहनकर आने वाले लोगों पहचान कर रही थी जो लॉ की पढ़ाई के दौरान ही काले कोट पहनकर कचहरी में आते हैं।
बाराबंकी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जो लॉ की पढ़ाई करने के दौरान अवैध तरीके से काला कोट पहनकर कचहरी में आते हैं। उन व्यक्तियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करवाती है। उन पर मुकदमा दर्ज करवाए जाएंगे। बता दें कि बीते कुछ दिन पहले बाराबंकी जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने चेकिंग के दौरान अवैध तरीके से काला कोट पहनकर आने वाले एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था और उस पर मुकदमा भी दर्ज करवाया था।
वहीं बाराबंकी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अदालतों की सुरक्षा को लेकर बताया कि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए पुलिस लाइन से तीन और मेटल डिटेक्टर मंगवाकर तीनों गेटों पर लगाये जा रहे हैं। न्यायालय में अतिरिक्त पीएसी बल तैनात किया जा रहा है, जो भ्रमणशील रहेगा। इसके अलावा सभी गेटों पर सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वरिष्ठ वकीलों की टीम बनाई गई है जो उड़नदस्ता के रूप में काम करेगी और फर्जी वकीलों पर नजर रखेगी। संदिग्धों के बारे में तत्काल सूचना दी जाएगी। बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ न्यायालय परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
Gonda News: प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले सावरकर देशभक्त थे, हम सब उन्हें अपना मानते हैं आदर्श
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…