होम / Basti: प्रतिबंधित कफ सिरप का व्यापार कर युवाओं को नशे का आदि बना रहे माफिया, प्याज की बोरी में हो रहा व्यापार

Basti: प्रतिबंधित कफ सिरप का व्यापार कर युवाओं को नशे का आदि बना रहे माफिया, प्याज की बोरी में हो रहा व्यापार

• LAST UPDATED : March 29, 2023

Basti: युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में झोंकने की खतरनाक साजिश का बस्ती पुलिस ने खुलासा करते हुए करोड़ों की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। जिसे भारत नेपाल और यूपी बिहार के बॉर्डर एरिया में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। ड्रग्स के आदि लोग सस्ते दर पर नशे के इस खतरनाक दवा को प्रयोग में ला रहे हैं जिस का प्रचलन अब तेजी से बढ़ रहा है।

प्याज के गल्ले में नशे का करोबार

हरैया थाने में खड़ी ट्रक और उसके बगल में बोरियों में रखा कई कुंतल प्याज देखकर कोई नहीं कहेगा कि इसमे नशे की गोलियां होंगी। मगर ड्रग्स माफिया प्याज की बोरियों के नीचे प्रतिबंधित कफ सिरप को छुपा कर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए लेकर जा रहे थे। इनका मकसद था कि जो लोग नशे के आदी हैं वे लोग आसानी से इस कप सिरप को हासिल कर अपनी जरूरत को पूरा कर सके। मगर बस्ती में नशे के कारोबारियों के मंसूबे को पानी फेरते हुए हरैया थाने की पुलिस ने बड़ी संख्या में नशे वाली कफ सिरप को बरामद करने में कामयाबी पाई है।

पुलिस ने मारा छापा

पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे पर बने गजानन ढाबे पर पहले से खड़े ट्रक की चेकिंग करने के लिए जब पुलिस पहुंची तो वहां ट्रक के साथ मौजूद दो कारोबारी पुलिस को देखते ही भागने में सफल हो गए, इसके बाद पुलिस ने जब ट्रक की चेकिंग कराई तो पता चला कि प्याज की बोरियों के नीचे 346 गत्तों में 49697 फेंसिल और एस्काफ सिरप मिला जिसमे कोडीन नाम का नशीला पदार्थ का मिश्रण पाया गया। कोडीन अपने आप में बहुत ही नशीला पदार्थ होता है जो प्रतिबंधित है। युवा पीढ़ी को इसका आदि बनाने के लिए इन कफ सिरपो में मिलाकर बाजार में खपाया जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी इसके बाद एक ट्रक बरामद किया गया जिसकी जांच करने पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुए हैं जिसे बॉर्डर क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए ले जाया जा रहा था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read: Kushinagar: सीएम योगी ने जनपद को दी ₹451 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कहा- पहले जो था सपा अब हो रहा पूरा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox