Basti: युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में झोंकने की खतरनाक साजिश का बस्ती पुलिस ने खुलासा करते हुए करोड़ों की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। जिसे भारत नेपाल और यूपी बिहार के बॉर्डर एरिया में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। ड्रग्स के आदि लोग सस्ते दर पर नशे के इस खतरनाक दवा को प्रयोग में ला रहे हैं जिस का प्रचलन अब तेजी से बढ़ रहा है।
हरैया थाने में खड़ी ट्रक और उसके बगल में बोरियों में रखा कई कुंतल प्याज देखकर कोई नहीं कहेगा कि इसमे नशे की गोलियां होंगी। मगर ड्रग्स माफिया प्याज की बोरियों के नीचे प्रतिबंधित कफ सिरप को छुपा कर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए लेकर जा रहे थे। इनका मकसद था कि जो लोग नशे के आदी हैं वे लोग आसानी से इस कप सिरप को हासिल कर अपनी जरूरत को पूरा कर सके। मगर बस्ती में नशे के कारोबारियों के मंसूबे को पानी फेरते हुए हरैया थाने की पुलिस ने बड़ी संख्या में नशे वाली कफ सिरप को बरामद करने में कामयाबी पाई है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे पर बने गजानन ढाबे पर पहले से खड़े ट्रक की चेकिंग करने के लिए जब पुलिस पहुंची तो वहां ट्रक के साथ मौजूद दो कारोबारी पुलिस को देखते ही भागने में सफल हो गए, इसके बाद पुलिस ने जब ट्रक की चेकिंग कराई तो पता चला कि प्याज की बोरियों के नीचे 346 गत्तों में 49697 फेंसिल और एस्काफ सिरप मिला जिसमे कोडीन नाम का नशीला पदार्थ का मिश्रण पाया गया। कोडीन अपने आप में बहुत ही नशीला पदार्थ होता है जो प्रतिबंधित है। युवा पीढ़ी को इसका आदि बनाने के लिए इन कफ सिरपो में मिलाकर बाजार में खपाया जा रहा है।
पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी इसके बाद एक ट्रक बरामद किया गया जिसकी जांच करने पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुए हैं जिसे बॉर्डर क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए ले जाया जा रहा था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…