(CRIME NEWS:Mukhtar Ansari’s shooter arrested in police encounter, police engaged in searching criminal record) माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।
खबर में खास:
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मेंहनगर थाना पुलिस शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हटवा गांव के पास माफिया मुख्तार का शूटर आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। इसके बाद हटवा गांव के पास चेकिंग शुरू कर दी गई।
इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। अचानक वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर गिर गया। इसके बाद उसने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
READ ALSO: Roorkee : जिलाधिकारी ने ऑल इंडिया टेनिस क्रिकेट बॉल चैंपियनशिप का किया शुभारम्भ