India News (इंडिया न्यूज़), Asif Iqbal, Ramnagar : रामनगर के उदयपुरी बंदोबस्ती क्षेत्र में सिंचाई गूल में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस काफी देर बाद मृतक की शिनाख्त कर पाई। मौत के कारणों को पता अभी नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
रामनगर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में एक सिंचाई गूल में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत ही पिरूमदारा पुलिस चौकी को दी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरुमदारा चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सिंचाई गूल में पड़े शव को बाहर निकालवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे। कुछ देर बाद ही पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली। जिसमे पता चला कि युवक रामनगर के भगवाबंगर क्षेत्र का रहने वाला है जो 3 दिनों से लापता था।
जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि रविवार की सुबह ग्राम उदयपुर बंदोबस्ती के समीप सिंचाई गूल में शव पड़े होने की आसपास के लोगों द्वारा चौकी पुलिस को दी गई थी। शव की शिनाख्त जगदीश नाथ उम्र 30 वर्ष पुत्र गोविंदनाथ निवासी ग्राम भगवाबंगर के रूप में हुई है। मृतक 3 दिन से घर से लापता था। घटना की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।