होम / Farrukhabad News: शादी के ढाई महीने बाद ही दोनों पक्षों में मारपीट, 13 लोग घायल, फायरिंग का आरोप

Farrukhabad News: शादी के ढाई महीने बाद ही दोनों पक्षों में मारपीट, 13 लोग घायल, फायरिंग का आरोप

• LAST UPDATED : September 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में शादी के केवल ढाई माह ही हुए थे कि बहू के मायके वालों नें ससुरालियों पर चढ़ाई कर दी और जमकर तांडव मचाया। मारपीट करनें में ससुराल पक्ष वाले 13 लोग घायल हो गए। वहीं कुछ मायके पक्ष के लोगों के भी घायल होने की बात सामने आई है। सभी को उपचार हेतु जिला लोहिया व सिविल हॉस्पिटल निजी गंज में भर्ती कराया गया है। वहीं घायलों नें मायके वालों पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस नें आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

भाई के बच्चे को खिलाने पर पति-पत्नी में हुआ था विवाद

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा निवासी 23 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र सुरेश टैम्पों चालक है। बीते लगभग ढाई माह पूर्व ही उसका विवाह पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर के ग्राम सतौता निवासी प्रकाश सिंह की पुत्री राखी से हुआ था। दिव्यांशु नें बताया कि एक दिन पहले वह अपने भाई सचिन के ढाई माह के बच्चे को खिला रहा था। जिस पर मेरी पत्नी राखी नें आपत्ति की। जिससे दिव्यांशु व उसकी पत्नी राखी में विवाद हो गया। जिसकी सूचना राखी के मायके में हुई तो परिजन सोमवार को उसके ससुराल आए। इसके बाद बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई।

घायलों का आरोप तमंचे से भी की गई फायरिंग

दिव्यांशु के अनुसार ससुराल वाले देख लेनें की धमकी देकर चले गए। मंगलवार शाम को राखी के मायके वाले एक बुलेरो कार और करीब दो दर्जन बाइको से दिव्यांशु के घर आ धमके और कुछ देर में ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों नें लाठी-डंडो और राड़ आदि से हमला बोल दिया। जिसमें 28 वर्षीय रोहित कुशवाह व 35 वर्षीय राहुल पुत्र राजकुमार, 44 वर्षीय नीरज पुत्र मान सिंह, 40 वर्षीय गोविन्द व 45 वर्षीय गोपाल पुत्र जसबंत सिंह, 32 वर्षीय रवि पुत्र संतोष, 22 वर्षीय सुन्दरम पुत्र रामानंद, 45 वर्षीय ग्रीश पुत्र राजाराम, 60 वर्षीय सुरेश कुमार, 23 वर्षीय दिव्याशुं व 28 वर्षीय सचिन पुत्र सुरेश, 45 वर्षीय सुनीता पत्नी नरोत्तम और 60 वर्षीय सुरेश घायल हो गए।

घायल नरोत्तम नें आरोप लगाया कि आरोपियों नें तमंचे से फायरिंग की और तमंचा उनके सिर में मार कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और मौके से लगभग आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

मुदकमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी

थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार नें बताया कि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर जाँच की जा रही है। वहीं घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा तहरीर मिलने पर मुदकमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Read more: Gorakhpur News: जी-20 सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था के चलते ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव, बिहार संपर्क क्रांति आनंद विहार तक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox