India News(इंडिया न्यूज़), Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की सदर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी स्वाट टीम ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 16 किलो चरस बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पकड़े गए दोनों तस्करों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक यह चरस की खेप नेपाल से दिल्ली ले जाई जा रही थी। पुलिस दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर इस पूरे सिंडिकेट की जांच और पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की एक बड़ी खेप तस्करी के जरिए भारतीय क्षेत्र में आने वाली है। इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच एवं सदर कोतवाली पुलिस फरेन्दा रोड पर संदिग्ध वाहनों की जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही भयभीत हो गए और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। मौके पर पुलिस ने जब उनकी जांच पड़ताल शुरू की तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुआ।
एसपी ने बताया कि नेपाल से तस्करी के जरिए चरस की यह खेप दिल्ली ले जाई जा रही थी। इस बात की जांच की जा रही है कि नेपाल में यह चरस की खेप कहां से लाई जा रही थी। इसके साथ ही पूछताछ में जानकारी मिली है कि दिल्ली में एक महिला सिंडिकेट चलाती है जिसके पास यह चरस की खेप पहुंचाते थे। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।