Monday, July 1, 2024
Homeउत्तर प्रदेशDead Body of Youth Found Hanging in Tree : युवक ने क्यों...

Dead Body of Youth Found Hanging in Tree : युवक ने क्यों किया सुसाइड, जांच में जुटी गोरखपुर पुलिस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, गोरखपुर।

Dead Body of Youth Found Hanging in Tree : बेलीपार इलाके में बुधवार सुबह एक युवक की पेड़ से फंदे के सहारे लटकी लाश मिली। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में मामला खुदकुशी का है। लेकिन, अभी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर युवक ने सुसाइड क्यों किया। पुलिस की जांच के उपरांत ही इस सवाल का जवाब मिल पाएगा।

बेर के पेड़ से लटकती मिली लाश (Dead Body of Youth Found Hanging in Tree)

बेलीपार के जंगल दीर्घन सिंह निवासी 24 वर्षीय अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ गोलू की ताल नंदौर में वसुंधरा सिटी के पास बेर के पेड़ में लटकती हुई लाश मिली। उसका शव रस्सी से लटका हुआ था। परिजनों के अनुसार, युवक मंगलवार की रात 3 बजे तक जाग रहा था और किसी युवती से बात कर रहा था। इसके बाद वह कब घर से निकला किसी को पता नहीं।

सुबह शौच को गए लोगों ने देखी लाश (Dead Body of Youth Found Hanging in Tree)

सुबह शौच करने गए लोगों ने पेड़ से लटका शव देखा और पुलिस को सूचना दिया। एसओ बेलीपार दिलीप पांडेय ने बताया कि युवक का पेड़ से लटका शव मिला है। प्रथम दृष्टया सुसाइड लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। युवक क आत्महत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

(Dead Body of Youth Found Hanging in Tree)

Also Read : Eunuchs Created a Ruckus to Rescue : हिजड़ों ने थाने में किया हंगामा, पथराव में चार पुलिसकर्मी जख्मी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular