Friday, July 5, 2024
HomeLatest NewsDengue Outbreak In UK: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप, मैदानी जिलों के...

Dengue Outbreak In UK: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप, मैदानी जिलों के बाद पहाड़ों पर भी डेंगू का कहर

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Dengue Outbreak In UK : उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुरुआती चरण में जहां देहरादून व अन्य मैदानी जिलों में ही डेंगू की बीमारी फैली हुई थी, वहीं अब पहाड़ों में भी डेंगू के मामले मिल रहे हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 80 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा हरिद्वार में 26 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा देहरादून में 23, नैनीताल में 17, पौड़ी में 10, अल्मोड़ा व चमोली में दो-दो लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है।

देहरादून में डेंगू के सर्वाधिक मामले

राज्य में अभी तक डेंगू के कुल 1262 मामले मिल चुके हैं। जिनमें से 932 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में 317 केस सक्रिय हैं। वहीं डेंगू से अब तक 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ये सभी मौत देहरादून जनपद में हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में इस सीजन में अभी तक डेंगू के सर्वाधिक 705 मामले मिले चुके हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 217, नैनीताल में 168, पौड़ी में 119, ऊधमसिंहनगर में 27, चमोली में 15, अल्मोड़ा में 5, रुद्रप्रयाग में 4 और बागेश्वर में 2 मामले मिले हैं।

बढ़ रहा है ग्राफ

कुल मिलाकर डेंगू का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ लगी हुई है। डेंगू मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड भी लगभग फुल हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए सरकारी व निजी अस्पताल प्रबंधनों को निर्देशित किया गया है। निगरानी टीम भी नियमित रूप से अस्पतालों व लैबों की जांच कर रही हैं।

चलाया जाएगा डेंगू नियंत्रण अभियान

इसके अलावा धरातल पर भी व्यापक स्तर पर डेंगू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की टीमें जगह-जगह फागिंग व लार्वानाशक दवा का छिड़काव कर रही हैं। घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके एडीज मच्छर की सक्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है।

डेंगू से दो भाजपा नेताओं की मौत

शहर से देहात तक डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रुड़की शहर से सटे मेहवड़ गांव में डेंगू से भाजपा नेता समेत दो की मौत हो गई। इस गांव में संदिग्ध बुखार से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, माजरी गांव में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 33 लोगों में डेंगू की आशंका के चलते उनके सैंपल लिए हैं। करीब डेढ़ सौ लोग इस गांव में बुखार से पीड़ित हैं, जबकि 15 से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Read more: Ramnagar News: रामनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, निकाला जुलूस प्रदर्शन

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular