INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) अक्षय तृतीया पर इस बार 100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। पिछली बार की तरह इस बार भी मार्केट अच्छा रहा। जी हां हिन्दू धर्म मे मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदना काफी शुभ होता है। घर मे बरकत होती है।
जानकारों के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। यह सनातन धर्मियों का प्रधान त्योहार है। इस दिन दिए हुए दान और किए हुए स्नान, होम, जप आदि सभी कर्मों का फल अनंत होता है। अक्षय तृतीया पर खरीदारी का मुहूर्त शनिवार से शुरू हो रहा है। जबकि अक्षय तृतीया का पर्व रविवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। तृतीया तिथि शनिवार सुबह आठ बजकर तीन मिनट से ही लग जा रही है। ऐसे में अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में खरीदारी शुरुआत शनिवार से हो गई है। ज्योतिष के अनुसार, इस बार की अक्षय तृतीया बहुत ही खास है क्योंकि यह छह शुभ संयोगों के बीच अक्षय तृतीया है।
इस दिन त्रिपुष्कर योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवियोग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। जो श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत मंगलकारी है, और इस बार तकरीबन 100 करोड़ का कारोबार होगा जिसको लेकर स्वर्ण व्यवसाई ने बाजारों को सजा दिया है और खरीदार खरीदारी करने के लिए पहुच रहे है।
22 अप्रैल को द्वितीया तिथि का मान सुबह आठ बजकर तीन मिनट तक है। इसके बाद बैशाख शुक्ल तृतीया, कृतिका नक्षत्र भी संपूर्ण दिन और रात्रि 11 बजकर 53 मिनट तक, पश्चात रोहिणी नक्षत्र है। आयुष्मान योग दिन में 11 बजकर दो मिनट पश्चात सौभाग्य योग है। अक्षय तृतीया 22 अप्रैल दिन शनिवार से 23 अप्रैल दिन रविवार को सुबह काल आठ बजकर छह मिनट तक है। ऐसे नहीं सभी बाजारों में पहुंचकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं और जो कि इसके बाद लगन भी है। तो ऐसे में लग्न की भी तैयारी बाजारों में साफ नजर आ रही है। बड़े कारोबारियों की मानें तो, इस बार गोरखपुर मंडल में तकरीबन 100 करोड़ के आसपास कारोबार होने की उम्मीद है।