India News(इंडिया न्यूज़),Baba Bageshwar Dham: रविवार को प्रसिद्ध धाम बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जोली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही उन्होंने बद्रीनाथ में रात विश्राम किया था।
बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री कल भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने पहुंचे। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच बदरीनाथ धाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का मंदिर समिति की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद उन्होंने बद्रीनाथ में रात विश्राम किया था। वहीं आज सुबह बाबा की वापसी हो गई। बताते चलें कि बाबा की झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर भक्तों की भीड़ जुट गई। जहां से कड़ी सुरक्षा में बाबा हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टड प्लेन से सुबह देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। धीरेंद्र शास्त्री विशेष विमान में सवार होकर कल सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे। रविवार सुबह एयरपोर्ट पर उनके पहुंचते ही उनके साथ फोटो खिंचवाने को भीड़ उमड़ पड़ी। जहां कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ लोग ही उनके साथ फोटो खिंचवा पाए। जिसके बाद वह एयरपोर्ट से रवाना हो गए। वहीं उनके कार्यक्रम को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। जिस कारण उनके एयरपोर्ट आने के बाद ही एयरपोर्ट कर्मियों को पता चला।
वहीं, धाम पहुंचने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बदरीनाथ धाम धरती का बैकुंठ है। यहां भगवान बदरीनाथ के साथ ही पवित्र साधु-संतों के भी दर्शन करने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का आह्वान तीर्थों को पवित्र और गरिमा बनाए रखना है। तीर्थों को पिकनिक और प्रदर्शन का स्थल न मानकर दर्शन का स्थल मानें। यहां आकर आत्म अनुभूति करें, गुरु मंत्र का जप करें। जिसके बाद उन्होंने कहा तन की शुद्धि होती है स्नान से, मन की शुद्धि तीर्थ में कथा सुनने से और धन की शुद्धि दान से होती है।
Also Read:Akash Madhwal: उत्तराखंड क्रिकेटर आकाश मधवाल ने CM धामी से की मुलाकात, हाल ही में लौटे थे घर
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…