होम / Chamoli News: 13 अप्रेल से कर्णप्रयाग में बैशाखी मेले को आयोजन, विधायक ने अधिकारियों संग ली बैठक

Chamoli News: 13 अप्रेल से कर्णप्रयाग में बैशाखी मेले को आयोजन, विधायक ने अधिकारियों संग ली बैठक

• LAST UPDATED : April 6, 2023

इंडिया न्यूज: (Baisakhi fair to be organized in Karnprayag) आगामी 13 अप्रेल से कर्णप्रयाग में आयोजित किये जाने वाले बैशाखी मेले की तैयारियां तेज हो गयी है । कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और मेले को भब्य बनाये जाने को लेकर सभी को सहयोग करने को कहा ।

खबर में खास:-

  • कर्णप्रयाग में आयोजित किये जाने वाले बैशाखी मेले की तैयारियां तेज
  •  विधायक ने क्षेत्र के विभिन्न विभागों की बैठक ली
  • समितियों का गठन कर सभी लोगोंको जिम्मेदारी दी गयी

कर्णप्रयाग क्षेत्र के विभिन्न विभागों की बैठक ली

चमोली जिले के मध्य बिंदु कर्णप्रयाग में आयोजित किये जाने वाले पौराणिक बैशाखी मेले के आयोजन को लेकर आज अंतिम बैठक की गयी। बैशाखी मेले कि तैयारियों को लेकर मेला समिति के संरक्षक कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने आज नगर पालिका के सभागार में कर्णप्रयाग क्षेत्र के विभिन्न विभागों की बैठक ली। बैठक में मौजूद अधिकारियों से उन्होंने कहा कि मेले में सभी विभागों के स्टॉल लगाये जाए। विधायक ने सभी अधिकारियों से मेले में सहयोग करने की बात भी कही।

समितियों का गठन कर सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गयी

विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि 13 अप्रैल से शुरू होने वाले बैशाखी मेले का 16 अप्रैल को समापन किया जाएगा। मेले के भब्य आयोजन के लिए समितियों का गठन कर सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गयी है । मेले में पहाड़ की संस्कृति व परम्परा की झलक दिखाई देगी इसके लिए विभिन्न कलाकारों को बुलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति व परम्परा की पहचान है इसको जीवित रखना बहुत जरूरी है ।

Also Read: Hanuman Janmotsav: रुड़की में सुरक्षा के बीच निकाली गई शोभायात्रा, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox