India News(इंडिया न्यूज़),चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ धाम में यात्री सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरु हो गई है। जिसके चलते लगातार भक्तों की भीड़ ने रिकोर्ड तोड़ रखे है। इसके साथ ही बदरीनाथ मंदिर के कपाट कल सुबह 7.10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं, बदरीनाथ मंदिर को करीब 15 कुतंल फूल मालाओं से सजाया गया है। इसके साथ ही भगवान बदरीनाथ के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह बना हुआ है।
बता दें, बदरीनाथ धाम की यात्रा को स्वच्छ, सुगम एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ धाम में यात्री सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।