INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), देहरादून : धामी सरकार द्वारा धामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है। एसोसिएशन और तीर्थ पुरोहित की मांग के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह फैसला लिया है।
"अभी तक लगभग 16 लाख लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। हमारी सरकार आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है ।" : मुख्यमंत्री श्री@pushkardhami जी pic.twitter.com/W3xr0yclLI
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 21, 2023
चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों की सीमित संख्या को लेकर बड़ा फैसला लिया है। धामी सरकार द्वारा धामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है। जिससे की यात्रियों में खुशी की लहर है। पूर्व में सरकार द्वारा इस फैसले को लिए जाने पर इसका जमकर विरोध हुआ था। मामले में विपक्ष ने भी सरकार को जमकर घेरा था।
वहीं, सरकार द्वारा फैसला लेने के बाद श्रद्धालुओं के पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से जारी रहेगी। इसके साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधा देने और दर्शन के दौरान भीड़ नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था भी की जाएगी। बताते चलें कि यात्रा से जुड़े होटल एसोसिएशन और तीर्थ पुरोहित की मांग के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह फैसला लिया है। वहीं, सरकार के लिए अब देश में कोरोना का बढ़ता कहर भी चुनौती फरा रहने वाला है।
Also Read: Rishikesh News: चार धाम यात्रा का हुआ आगाज, CM धामी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को किया रवाना