India News(इंडिया न्यूज़), उत्तराखंड “Chardham Yatra” : चारधाम यात्रा शुरू होते ही भक्तों की बढती आस्था व विश्वास के चलते रिकार्ड यात्री पहुँचे रहे है, जबकि इस बार लगातार मौसम खराब होने के बाद भी श्रद्धालुओ की संख्या बढती जा रही है। कपाट खुलने के एक माह बाद से आजतक मात्र 12.35 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।
बता दें, चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम भी लुका छुपी का खेल करने में लगा है। अगर इस साल मौसम साथ देता तो इस बार एक माह में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का नया रिकॉर्ड बन जाता। अगर बात इसकी तुलना में पिछले साल की करें तो एक माह की यात्रा में इस बार यात्रियों की संख्या 97 हजार कम है। हालांकि मौसम साफ होने के चलते चारधामों में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। सरकार भी इस वर्ष यह उम्मीद लगा रही है कि इस बार चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 50 लाख पार करेगा।
आज उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को शुरु हुए पूरा एक महीना हो गया है। बता दें, 22 अप्रेल को गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया था। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने के बाद चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हुई थी। इससे पिछले साल की बात करें तो 3 मई 2022 से चारधाम यात्रा शुरु हुई थी।
विभाग के अनुसार बीते वर्ष एक माह के यात्रा काल में चारधामों में 13.32 लाख श्रद्वालुओं ने दर्शन किए थे। लेकिन इस बार चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम लगातार खराब रहा। जिसके चलते इस बार एक माह में 12.35 लाख श्रद्धालु दर्शन कर पाए हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यदि मौसम साथ देता तो इस बार दर्शन करने वाले श्रद्वालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बन जाता। मौसम साफ होने के बाद चारधाम यात्रा भी रफ्तार पड़ रही है।
धाम 2022 2023
केदारनाथ 435208 324684
बदरीनाथ 452770 427214
गंगोत्री 254226 253962
यमुनोत्री 190104 229697
कुल- 13,32,308 12, 35,557