बीते 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा के लिए अब तक तकरीबन 19 लाख श्रद्धालुओं नें ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। बीतें साल की यात्रा का इस साल रिकोर्ड टूटनें के आसार है। 22 अप्रैल को गंगोत्री, यमुनोत्री व 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। वही आज सुबह 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए है। 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। अभी तक चारधाम यात्रा के लिए तकरीबन 19 लाख श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। वही पीछलें साल 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधम यात्रा का दर्शन किया है।
कोरोना से राहत मिलनें के बाद साल 2022 में चारधाम यात्रा ने रफ्तार में आई। धामों में दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या की बाध्यता होने के बाद भी हेमकुंड, गंगोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री साहिब में 46 लाख से अथिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इस साल शासन प्रशासन की ओर से यह बाध्यता समाप्त कर दी गई है। जिसके चलते चारधाम जाने वाले तीर्थ यात्री अपने मोबाइल से ऑनलाइन पंजीकरण कर चारधाम के लिए रवाना हो रहे हैं।
श्रद्धालुओं की संख्या – धाम
1563275 – केदारनाथ
1763549 – बदरीनाथ
190364 – हेमकुंड साहिब
485688 – यमुनोत्री
624516 – गंगोत्री
ये भी पढ़ें:- Chardham yatra 2023: खुल गए श्री बदरीनाथ धाम के कपाट, भारी संख्या में नजर आए श्रद्धालु