India News(इंडिया न्यूज़), हरिद्वार “Ganga Dussehra 2023”: देश में गंगा दशहरा निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए दिल्ली एवं एनसीआर(NCR) समेत कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।जिसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। जानें क्या है यातायात प्लान और आज बनने वाले योग।
पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। 7 दिन तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्नान पर और विकेंड पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। इसे 30 मई की शाम 4:00 से 5 जून की रात 10:00 बजे तक ये प्लान शहर लागू रहेगा।
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर के लिए रूट और पार्किंग व्यवस्था
• दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन- मंगलौर- कोर कॉलेज- ख्याति ढाबा- गुरुकुल कांगड़ी- शंकराचार्य चौक से होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। अलकनन्दा- दीनदयाल – पंतद्वीप- चमगादड़ टापू में वाहन पार्क किए जाएंगे।
• दबाव बढ़ने पर नारसन- मंगलौर- कोर कॉलेज- ख्याति ढाबा- गुरुकुल कांगड़ी- सर्विस लेन- सिंहद्वार- देश रक्षक तिराहा बुढ़ीमाता- श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में वाहनों को भेजा जाएगा।
• अत्यधिक दबाव होने पर नारसन- मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एसएम तिराहा- शनिचौक- मातृ सदन पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में वाहनों को भेजा जाएगा।
बता दें, गंगा दशहरा पर गंगोत्री धाम में ऋदालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन की तैयारियां पूरी यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्नान घाटों पर एस डी आर एफ एवं पुलिस की चप्पे-चप्पे पर तैनाती किए गए है। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।