इंडिया न्यूज: (doors of Gangotri Dham will open on this day) चैत्र नवरात्रि के शुभ बेला पर आज पावन पर्व गंगोत्री धाम के कपाट की समय अनुसार तिथि निकाली गई है। श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए भी पांच मंदिर समिति गंगोत्री धाम पूरी तैयारी कर रही है।
चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर आज पावन पर्व गंगोत्री धाम के कपाट की समय अनुसार तिथि निकाली गई है। गंगोत्री धाम के पांच मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। पांच मंदिर समिति के सचिव और चार धाम के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया है कि पांच मंदिर समिति की तरफ से भोजन की व्यवस्था और तमाम प्रकार की व्यवस्था श्रद्धालु के लिए की जाएगी। वहीं 21अप्रैल को 11:40 मिनट पर शीतकालीन प्रवास मुखवा मुखीमट से मां गंगे की डोली रवाना होगी और भैरव घाटी में रात्रि विश्राम सुबह वहां से रवाना होगी।
गंगोत्री धाम के लिए मंदिर गेट 12:45 पर कपाट का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालु के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे। अभी गंगोत्री धाम में घाटों की सफाई का कार्य चल रहा है। जिससे कि मंदिर में तमाम प्रकार व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। इस वर्ष गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए पांच मंदिर समिति गंगोत्री धाम पूरी तैयारी कर रही है।