इंडिया न्यूज: (Hindu Mahasabha organizes Sundarkand in Lucknow on the occasion of Hanuman Jayanti): आज हनुमान जयंती का त्योहार देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं इस दौरान किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसकी पूरी तैयारियां की गई हैं। दरअसल, रामनवमी पर देश के कुछ राज्यों में हुई सांप्रदायिक झड़पों को देखते हुए आज हनुमान जयंती को लेकर प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्कता बरत रहे है। वहीं अब हनुमान जयंती को लेकर उत्तर प्रदेश में भी पुलिस प्रशासन ने कुछ जरूरी निर्देश जारी करे हैं। क्योंकि इस त्योहार को शांति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। वहीं लखनऊ के नाका इलाके में आज हिन्दू महासभा के द्वारा सुंदर कांड का आयोजन करवाया गाया है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।
बता दें लखनऊ के नाका इलाके में आज हनुमान जयंती के अवसर पर हिन्दू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने सुबह 11 बजे सुंदर कांड के पाठ का आयोजन करवाया है। वैसे तो ये मुस्लिम बाहुल्य का क्षेत्र है, जहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है। इसी वजह से पुलिस प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से यहां पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है ताकि शरारती तत्व की हरकतों पर नजर रखी जा सके, और कोई भी गड़बड़ होने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके।
ये भी पढ़ें- Up Politics : पिता मुलायम सिंह यादव का पद्म विभूषण सम्मान लेंगे अखिलेश, लखनऊ से दिल्ली के लिए हुए रवाना