Haridwar News: (Now we two, our two policy will not work) संतो ने मंच से लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अब हम दो हमारे दो की नीति से काम नहीं चलेगा।
उत्तराखंड में इन दिनों लेंड जिहाद का मामला काफी तेजी से गरमा रहा है। बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद से लगातार इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं विपक्ष भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा हुआ है। तो दूसरी ओर संत समाज द्वारा लगातार मामले पर नए नए बयान सामने आ रहे हैं। धर्म नगरी
हरिद्वार में साधु संतों ने आह्वान किया है कि सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें।
बता दें, हरिद्वार के खड़खड़ी में एक आश्रम के उद्घाटन समारोह में इकट्ठा हुए संतो ने मंच से लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अब हम दो हमारे दो की नीति से काम नहीं चलेगा। सनातनियों को चाहिए कि वे 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करें। ताकि वे एक पुत्र को राष्ट्र की सेवा के लिए भेज सकें और एक दूसरे को संत बना सकें। तभी सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा होगी। कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए।
Also Read: Dehradun News: चारधाम तैयारी पर विपक्ष नाखुश, सरकार के दावे और हकीकत में जमीन आसमान का अंतर