Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंड साहिब यात्रा पर पंजीकरण पर लगी रोक हटी, 27 मई तक लगी थी रोक

India News(इंडिया न्यूज़), चमोली “ Hemkund Sahib Yatra ” : खराब मौसम को देखते हुए हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण पर लगी रोक हटा दी गई है। इसके साथ ही शुक्रवार दोपहर को पर्यटन विभाग ने ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण खोल दिया है। बता दें, सरकार ने 27 मई तक हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई थी।

दूसरे दिन भी यात्रा शुरू नहीं हो पाई

वहीं, भारी बर्फबारी के चलते दूसरे दिन भी यात्रा शुरू नहीं हो पाई। जिसको देखते हुए शुक्रवार को मौसम सामान्य होने के बाद हेमकुंड साहिब के तीन किलोमीटर आस्था पथ पर जमी बर्फ को हटाया गया। इसके साथ ही शनिवार से तीर्थयात्रा सुचारु होने की पूरी उम्मीद जताई गई है। घांघरिया में 1600 और गोविंदघाट गुरुद्वारे में करीब 600 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब जाने का इंतजार कर रहे हैं।

प्रशासन ने बीते बृहस्पतिवार को खराब मौसम को देखते हुए यात्रा रोक दी थी। वहीं, शुक्रवार को मौसम सामान्य रहा लेकिन बर्फ के चलते रास्ता बंद होने से यात्रा शुरू नहीं की गई। चटख धूप खिलने पर हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के 20 सेवादारों ने अटलाकुड़ी से हेमकुंड साहिब तक आस्था पथ से बर्फ हटाई। यहां जगह-जगह बर्फ के बीच से होकर रास्ता गुजर रहा है। हेमकुंड साहिब में स्नो कटर मशीन से बर्फ हटाई गई।

27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक हटी

वहीं, मौसम खराब के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर लगी रोक हटा दी गई है। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक 62 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने के वक्त से ही लगातार मौसम खराब चल रहा है। जिसके चलते आगामी दो-तीन दिन तक मौसम विभाग ने हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाने की सिफारिश दी थी। हेमकुुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई है। यात्रा से ठीक पहले हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग से बर्फ हटाई गई।

हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन दोपहर बाद मौसम खराब

तीर्थयात्री शुक्रवार को गोविंदघाट और घांघरिया में हेमकुंड साहिब मार्ग का सुचारु होने का इंतजार करते रहे। इसके साथ ही पूरा दिन आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम किया गया। वहीं गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि मौसम सामान्य होने पर शनिवार(आज) से तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी जाएगी। अटलाकुड़ी ग्लेशियर के समीप तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ(SDRF) की टीम तैनात की गई है। हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन दोपहर बाद मौसम खराब हो रहा है, जिससे तीर्थयात्रा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

Also Read: Vande Bharat Train : इस दिन से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पहले ही दिन लंबी वेटिंग, यह रही टिकटों की स्थिति

Aarti Bisht

आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago