India News (इंडिया न्यूज़), Kainchi Dham: आज किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम स्थापना दिवस के मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा हैं। इसी दौरान कैंची धाम के स्थापना दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो घोषणाएं की। उन्होंने घोषणा की कि तहसील कोश्य कुटोली, जिला नैनीताल का नाम “श्री कैंची धाम” तहसील के रूप में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री कैची धाम में वर्ष भर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए अगले वर्ष श्री कैची धाम के स्थापना दिवस से पहले भवाली अस्पताल से रातीघाट और भवाली अस्पताल से नैनीबांड तक बाइपास सड़क का निर्माण पूरा किया जाए- सीएम।
On the occasion of the foundation day of Kainchi Dham, CM Pushkar Singh Dhami made two announcements. He announced that Tehsil Koshya Kutoli, District Nainital will be named as “Shri Kainchi Dham” Tehsil. He said that in order to facilitate the journey of the devotees coming to…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 15, 2023
कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर पिछले 1 महीने से तैयारियां जोरों पर है। भीतर मंदिर ट्रस्ट तो बाहर प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है। बुधवार देर रात से ही धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था।
गेट खुलने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर समिति की ओर से शंखनाद कर पूजा अर्चना के बाद बाबा को भोग लगाया गया। परिसर में स्थित वैष्णवी देवी, विंध्यवासिनी, हनुमान, सिद्धि माई समेत अन्य देवताओं को भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरण शुरू किया गया
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध नीम करोली बाबा महाराज का कैची धाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। बाबा का धाम भारत के कई जाने-माने हस्तियों के साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र भी माना जाता है। बाबा नीम करोली महाराज की अद्भुत शक्तियां और चमत्कार से कई लोगों के जीवन में बदलाव आए हैं। यही कारण है कि बाबा के श्रद्धालु में हर साल इजाफा होता है।
किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम में अब तक करीब 40 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। व्यवस्था बनाने में एएसपी पंकज भट्ट, मेला अधिकारी एसडीएम परितोष वर्मा, एसपी जगदीश चंद्रा समेत भारी पुलिस बल जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ें:- Heart Attack: क्यों हो रहे है कम उम्र में हार्ट अटैक, क्या है इसके पिछे का कारण, वैज्ञानिक लगा रहे पता..