India News (इंडिया न्यूज़), Kainchi Dham Fair: प्रदेश का विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली हैं।
इस पर डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने कहां कि बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद है। ऐसे में वहां पर पार्किंग के साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारू करने की सभी तैयारियां की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि कैंची धाम के लिए भविष्य के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है। लेकिन 15 जून को लगने वाला मेला जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है।
प्राथमिकता के लिए आधार पर अतिरिक्त पार्किंग के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी लगाई जाएगी। इसके अलावा अल्मोड़ा से नैनीताल बा हल्द्वानी से आने वाले वाहनों की रूट भी डाइवर्ट किए जाएंगे। मंदिर प्रबंधक और प्रशासन के बीच बैठक कर मेले की व्यवस्था की भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी है।
एसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। जिससे किसी भी तरह की समस्या ना हो। इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। सुव्यवस्थित ढंग से मेला संपन्न हो इसके लिए क्षेत्र को सेक्टर जोन में बांटा जाएगा। इसके अलावा कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे, जहां सीसीटीवी द्वारा निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही आशिकी ने बताया कि इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। जिसे देखते हुए पहले से ही इस बात की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध नीम करोली बाबा महाराज का कैची धाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। बाबा का धाम भारत के कई जाने-माने हस्तियों के साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र भी माना जाता है। बाबा नीम करोली महाराज की अद्भुत शक्तियां और चमत्कार से कई लोगों के जीवन में बदलाव आए हैं। यही कारण है कि बाबा के श्रद्धालु में हर साल इजाफा होता है।
ये भी पढ़ें:- Cherry Juice Benefits: नींद की समस्याओं को दूर करता है चेरी का जूस, जानिए बनाने का तरीका..