India News (India News) Kavad Yatra Anil Chaudhary, Ghaziabad: सावन मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
कावड़ यात्रा का मुख्य मार्ग लगभग 68 किलोमीटर का रहेगा। जिसमें मुरादनगर से टीला मोड़ पाइपलाइन रोड 25 किलोमीटर और कद्राबाद से लेकर गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर तक लगभग 42 किलोमीटर रहेगा।
वही कावड़ यात्रा को कुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए कावड़ यात्रा के 2 सहायक मार्ग भी बनाए जाएंगे। जिसमें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगभग 53 किलोमीटर NH-9 पर लगभग 28 किलोमीटर का सफर रहेगा।
इंडिया न्यूज़ संवाददाता अनिल चौधरी की खबर के मुताबिक कावड़ यात्रा के दौरान मुख्य मंदिरों और प्रमुख स्थानों को भी चिन्हित कर लिया गया है।
जिसमें मुरादनगर गंग नहर घाट दूधेश्वर नाथ मंदिर दिल्ली गेट स्थित देवी मंदिर पुराना शिव मंदिर मोदीनगर शिव मंदिर प्रमुख रहेंगे। इसी के साथ कावड़ यात्रा को बिना किसी रूकावट के संपन्न कराने के लिए इस बार पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद के अंतर्गत चार मुख्य कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
जिसमें एक कंट्रोल रूम की स्थापना गंग नहर मुरादनगर में होगी। तो दूसरा कंट्रोल रूम मेरठ चौराहे पर बनाया जाएगा। तीसरा टीला मोड़ और जिला मुख्यालय पर चौथा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की तरफ से गाजियाबाद में 40 वॉच टावर स्थापित किए जाएंगे। इन वॉच टावर पर प्रत्येक 12 -12 घंटे कि ड्यूटी में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
वॉच टावर पर तैनात पुलिसकर्मी के पास दूरबीन ,वॉकी टॉकी साथ ही हथियार भी मौजूद रहेंगे। यह पुलिसकर्मी पावर कंट्रोल रूम के साथ संपर्क में रहेंगे।
ताकि किसी भी आपात स्थिति में राहत पहुंचाई जा सके और बचाव दल के साथ मिलकर काम पूरा कर सकें।
कावड़ियों के लिए इस बार हरिद्वार जाने के लिए 200 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है। किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उसको समय-समय पर जल लेकर आने के लिए बस उपलब्ध हो सकेंगे।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से लगभग 200 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। जो केवल हरिद्वार के लिए संचालित होंगी।
इसमें साधारण बसों से लेकर एसी और वोल्वो बसों को भी शामिल किया जाएगा। ताकि कावड़ यात्रा के दौरान जाने वाले अन्य शिव भक्तों को भी आसानी से सफर कर पाए।
Also Read – सैक्सकांड में फंसे यूपी के राज्यमंत्री समेत दो बीजेपी नेता और वकील, नाबालिग का किया यौनशोषण
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…