India News(इंडिया न्यूज़) उत्तराखंड: “Kedarnath Dham” केदारनाथ धाम में दो सप्ताह की बारिश और भारी बर्फबारी के बाद मौसम की स्थिति में सुधार आया है। इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा आज फिर से शुरू हो गई।
बता दें, केदारनाथ धाम में कई दिन से बारिश और बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ बना हुआ है। इसके साथ ही आज से धाम में यात्रा सुचारू हो गई है। जिसके साथ ही सोनप्रयाग से सुबह 11 बजे तक 2000 यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना किए गए। इस दौरान वहां यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, साफ मौसम के चलते हेली सेवा भी शुरू हो गई है।पुलिस ने यात्रियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा पर आने की अपील की है। साथ ही किसी भी विषम स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सलाह दी ।
चमोली डीएम ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे पर खतरनाक जगहों पर मशीनें और मार्शल तैनात कर दिए हैं। साथ ही बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों से मौसम में अचानक बदलाव के बीच सभी सावधानियों का पालन करने का अनुरोध किया। बता दें, केदारनाथ धाम के लिए पांच से 10 मई तक 1.25 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण कराया है। वहीं, मौसम को देखते हुए सरकार ने चार मई तक केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 5 और 6 मई को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 7 मई को राज्य के पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…