INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़),रुद्रप्रयाग : आज केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। इस शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से भव्य तरह से सजाया गया है। बता दें, इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
Doors of Kedarnath Dham open to pilgrims
Read @ANI Story | https://t.co/xKTTHQ31Qh#Kedarnath #KedarnathDham #Uttarakhand pic.twitter.com/jcI7izWhaQ
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2023
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। वहीं, सुबह पांच बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसके साथ ही धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची।
इसके साथ ही रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोल दिए गए। केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami today visited and offered prayers at Kedarnath temple on the occasion of the opening of the portals of the temple pic.twitter.com/UR0eJRTZV0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2023
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ धाम पहुंचना था। लेकिन खराब मौसम के चलते वे धाम नहीं पहुंच पाए। जिसके तुरंत बाद मौसम ठीक होते ही सीएम केदारनाथ मंदिर पहुचे और पूजा-अर्चना की।
बता दें कि कपाट खुलने के साथ ही आज से केदारनाथ धाम में हेली सेवा का संचालन भी शुरू हो गया है। जिसके चलते केदारनाथ हेली सेवा की सात मई तक बुकिंग फुल हो चुकी है। इसके साथ ही जल्द ही आगे की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग के लिए समय तय किया जाएगा।
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल से तीर्थयात्रियों के लिए खुल चुके हैं। इसके साथ ही आज से केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं। वहीं अब 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे।
Also Read: Dehradun News: बड़ी खबर! विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी को किया गिरफ्तार