India News(इंडिया न्यूज़), ऋषिकेश “Navjot Singh Sidhu” : पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू गंगा दशहरा के दिन अपने परिवार के साथ ऋषिकेश गये। सिद्धू ने अपने बच्चे व अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ गंगा मे स्नान किया। सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे भी अपलोड करी। जिसे मीडीयीकर्मी को जानकारी मिली।
Fulfilling my wife’s cherished desire……a dip in the holy Ganges on the auspicious occasion of Ganga Dussehra at Rishikesh !!
हर-हर गंगे, नमामि गंगे 🙏🏻 pic.twitter.com/yFclXWTufS
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 30, 2023
बता दें, सिद्धू ने अपनी ऋषिकेश यात्रा की तस्वीरों को अपलोड करते हुये कैप्शन में लिखा कि- अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करते हुए गंगा दशहरा के अवसर पर ऋषिकेश में गंगा में डुबकी लगाई। हर-हर गंगे, नमामि गंगे।
एक फोटो में सिद्धू अपनी पत्नी और बेटी के साथ गंगा में डुबकी लगाते हुए भी नजर आये , वहीं दूसरी तस्वीरों में परिवार के साथ गंगा किनारे खड़े होते हुए भी नजर आये हैं। एक तस्वीर में वह अपने पूरे परिवार के साथ होटल में लंच करते भी दिखाई दिये। अपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोेत कौर कैंसर से जंग लड़ रहीं हैं। फिलहाल उनकी कीमोथैरेपी भी चल रही है।
बता दें, सिद्धू की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर कीमोथैरेपी की वजह से काफी कमजोर दिख रही हैं। वह यहां पर आकर काफी खुश दिश रहे थे। उनके दोनों बच्चे बेटा करण सिद्धू व राबिया सिद्धू भी साथ हैं। नवजोत सिंह ने परिवार सहित गंगा में डुबकी भी लगाई और परिवार के साथ नेचर के बीच समय भी व्यतीत किया है।
हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है। इस तिथि को गंगा दशहरा कहा जाता है। बता दें, इस साल गंगा दशहरा का पर्व 30 मई को मनाया गया। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं। इसी दिन मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। भागीरथ अपने पूर्वजों की आत्मा का उद्धार करने के लिए गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे। इसी कारण गंगा को भागीरथी भी कहा जाता है।