INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), रूड़की : ईद उल फितर के मौके पर इकबालपुर में वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री किट और कपड़े वितरित किए।
रूड़की में डिवाइन लाइफ चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को ईद उल फितर के अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, कपड़े व बच्चों के लिए खिलौने वितरित कर उनके साथ ईद की खुशियां बांटी। मोहम्मद आदिल फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को उनके द्वारा यह सामान बच्चों के लिए खिलौने दिए गए हैं। ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है इसीलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि जरूरतमंद लोगों की मदद कर हम उनके साथ खुशियां बांट सकें।
मोहम्मद आदिल फरीदी ने बताया कि उनके द्वारा आज 30 किट बनाई गई हैं जो जरूरतमंद लोगों को बांटी गई हैं। साथ ही दिवाली पर भी उनके द्वारा अनाथ आश्रम में जाकर कपड़े और मिठाई वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने साथियों की मदद से 6 गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया है। जिसमें 3 गैर मुस्लिमों की और 3 मुस्लिम समाज की लड़कियों की शादी कराई और ऐसा करके उन्हें बहुत खुशी मिलती है।
Also Read: Kashipur News: धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का पर्व और अदा की गई नमाज़